Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलॉक डाउन में चार बारातियों के साथ पंहुची बारात

लॉक डाउन में चार बारातियों के साथ पंहुची बारात

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कोरोना वायरस के चलते जिला लॉक डाउन है| इस मुश्किल दौर में शादी जैसी रस्म अदा हो तो एक रोमाचित कर देनें जैसा ही है| बुधवार को कस्बे में आयी बारात में कुल चार लोग बारात लेकर आये| बारात में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया|
राजेपुर कस्बा निवासी उमेश कुमार सक्सेना ने अपनी 21 वर्षीय शिवी का विवाह शाहजहांपुर के कलान कस्बा निवासी सत्यपाल के बेटे अनिल कुमार के साथ तय की थी। उमेश अनाज का कारोबार करते है| विवाह के बाद लॉक डाउन लग गया| जिससे असमंजस की स्थिति बनी| बाद में बधू के पिता उमेश व वर के पिता सत्यपाल ने निर्णय लिया कि समाज को एक मिशाल देंने के लिए शादी की जाये| जिसमे लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन किया जाये| जिसके बाद बुधवार को दूल्हा अनिल, उसके पिता सत्यपाल, बड़ा भाई अरविंद और ताऊ नेत्रपाल बाराती बनकर शिवी की बारात लेकर पंहुचे|
बारातियों के साथ ही बधू पक्ष ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया| विवाह के सभी कार्यक्रम दिन में ही सम्पन्न हो गये| बारातियों का स्वागत करने के बाद उन्हें भोजन कराया गया| इसके बाद प० रामशंकर ने वेद मंत्रोच्चार के साथ अनिल व शिवी की शादी सम्पन्न करायी , पर सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन किया गया। विवाह की विधि पूरी करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 6 फिट की दूरी पर गोले बनाये गये जिसमे बाराती और जनाती बैठे| दोपहर बाद बारात शिवी की विदा कराकर चली गयी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments