Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलॉक डाउन का कड़ाई से पालन करायें सेक्टर मजिस्ट्रेट

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करायें सेक्टर मजिस्ट्रेट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायतो में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की| उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के कड़े निर्देश दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित न्याय पंचायत क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर लॉक डाउन का सख्ती से कराए शत प्रतिशत पालन कराये| उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो संबंधित उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करायें| इसके साथ ही बैंक, गैस एजेन्सी, राशन वितरण, बैंक सीएसपी आदि पर दो व्यक्तियों के बीच में 1.5 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग करायें|  भ्रमण के समय जनसामान्य से बात कर फल, सब्जी एवं खाद्य सामग्री के मूल्य पता कर भौतिक सत्यापन करें। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर  कठोर व दण्डात्मक कार्यवाही की जाये|
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करें। भ्रमण के समय अधिक से अधिक जनसामान्य को भी आरोग्य सेतु एप की महत्ता को बताकर एप डाउनलोड कराए । उन्होंने कहा कि ग्राम भ्रमण के समय साफ-सफाई को भी देखा जाए। भ्रमण के समय यदि कोई व्यक्ति भूखा मिलता है तो तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को सूचना दें।
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया आदि रहे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments