Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसोशल डिस्टेंस के गोलें में चप्पले, खुद झुंड बनाकर बैठी भीड़

सोशल डिस्टेंस के गोलें में चप्पले, खुद झुंड बनाकर बैठी भीड़

फर्रुखाबाद: जनपद में प्रशासन लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने के लिए दिन रात एक किये है| लेकिन लोग है कि वह खुद जागरूक होना नही चाह रहे| बीते कुछ दिनों पूर्व राजेपुर से सोशल डिस्टेंसिंग के गोलों में चप्पलें रखने का समाचार प्रकाशित हुआ था| बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र का चप्पल आईडिया नगर में भी देखने को मिला|
दरअसल शहर क्षेत्र के महावीरगंज मोहल्ले की उचित दर विक्रेता की दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा था| जेएनआई टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो कोटेदार पद्म कुमार लोगों को राशन वितरण कर रहे थे| लेकिन भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रही थी| कोटे पर लोगों ने चप्पल आईडिया अपनाकर सोशल डिस्टेंस के लिए बनाये गये गोले में अपनी चप्पलें उतारी, ताकि नंबर आ जाए और खुद छांव में जाकर बैठ गईं। जब लोगों से पूंछा की चप्पले गोलें में क्यों रखीं है तो एक व्यक्ति बोला चप्पलों को कोरोना नही होता|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments