जिला जेल के बंदी अब मोबाइल से कर सकेंगे परिजनों से बात

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के बीच जनपद की जिला जेल में भी बंदियों और कैदियों से मिलाई के लिए हाईटेक इंतजाम किया गया है। इससे न तो कोराना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा और न ही लॉकडाउन के बीच किसी स्वजन को आवाजाही की परेशानी उठानी पड़ेगी। कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन है, ऐसे में लोग दूसरे राज्यों और शहरों में रहने वाले अपनों से हाल चाल लेने के लिए मोबाइल फोन का सहारा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जेल में मिलाई बंद हो जाने से कैदियों और बंदियों के स्वजन हाल न ले पाने से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में जिला जेल प्रशासन ने मिलाई के लिए तकनीक का सहारा लिया है। अगर आपका भी कोई स्वजन जिला जेल फतेहगढ़ में बंद है तो आप उससे मोबाइल से वार्ता कर पायेंगे| जेल प्रशासन ने मोबाइल से बंदियों की परिजनों से वार्ता की व्यवस्था की है|
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए बंदियों की मिलाई पर शासन के आदेश पर रोंक लगा दी है| लेकिन लॉक डाउन दोबारा बढने से अब जेल प्रशासन ने बंदियों की समस्या के लिए एक नया तरीका खोजा है|  जिला जेल प्रशासन ने एक मोबाइल नम्बर 9585216375 जारी किया गया है| जिस पर परिजन बंदी का नाम, पिता का नाम, पूरा पता, बंदी से सम्बन्ध  की जानकारी इस मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के द्वारा भेजनी है| एसएमएस करने के अगले दिन 12 बजे से 2 बजे के बीच अपना मोबाइल चालू रखें| जिससे जिला जेल की तरफ से फोन कर बंदी से वार्ता करायी जा सके|
जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें बताया कि परिजनों से मुलाकात ना होने से बंदी और उनके परिजन काफी समस्या में थे| जिसके चलते जेल प्रशासन ने उनके लिए परिवार से वार्ता करने के लिए मोबाइल से वार्ता कराने की व्यवस्था की है|