Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलॉक डाउन में अब चलेगा भय बिन होत न प्रीत...का फार्मूला

लॉक डाउन में अब चलेगा भय बिन होत न प्रीत…का फार्मूला

फर्रुखाबाद: देश में लॉक डाउन की अबधि 3 मई तक बढ़ जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी इस बार सड़क पर निकलने वाले लोगों के लिए भय बिन होत ना प्रीत का फार्मूला बना लिया है |पुलिस इस बार लॉक डाउन को तोड़ने वालो लोगों पर अपनी सख्ती भी दिखायेगी|
दरअसल बीते 21 दिन के लॉक डाउन में जिले की सडकों पर लोग लापरवाही के साथ बिना कारण के सड़क पर निकलते हुए नजर आ जाते थे| पुलिस के रोंकने पर नये-नये बहानेबनाकर पुलिस को गुमराह कर लॉक डाउन को तोड़ा जा रहा था| लेकिन अब पुलिस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में अपनी हनक का इस्तेमाल करेगी| लिहाजा अब आप सड़क पर निकलें तो सोच समझकर ही निकले क्योंकि सरकार के आदेश पर इस बार सख्ती कुछ जादा ही होंने वाली है|
सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक समय घर में रहकर ही गुजारे| जिससे अपने और अपने परिवार का जीवन बचाया जा सके| लिहाजा सरकार की मंशा को अब जिला प्रशासन अमलीजामा पहनायेगा| या यूँ कहिये सख्ती के लिए भय बिन होत ना प्रीत का फार्मूला प्रयोग में लाया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments