Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद, 14 को दबोचा

भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद, 14 को दबोचा

फर्रुखाबाद: सोमवार को दोपहर बाद पुलिस ने दबिश देकर बड़ी संख्या में लहन और कच्ची शराब बरामद की| इस दौरान 14 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया |

सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने गिहार बस्ती लकूला में दबिश दी| जिसके हडकंप मच गया| पुलिस ने गिहार बस्ती की हर गली और हर घर देखा| जंहा से पुलिस को लगभग 2 हजार लीटर लहन और 120 लीटर कच्ची शराब पुलिस को बरामद हुई| पुलिस टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और 12 पुरुषो सहित कुल 14 लोगों को हिरासत में ले लिया|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि कच्ची शराब को बनने की इजाजत नही है| पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी| कानून तोड़ने वालों से कानून की ही भाषा में बात होगी|
कायमगंज में भी लहन और शराब बरामद
कोतवाली क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम श्यामनगर में क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, शरद कुमार व  नीरज तिवारी आदि ने दबिश दी| जंहा से 1 हजार किलो   लहन व 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई|
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments