Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWपीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से वार्ता, दो हफ्ते और बढ़ सकता लॉक...

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से वार्ता, दो हफ्ते और बढ़ सकता लॉक डाउन

लखनऊ: जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन के लॉकडाउन में भी कोरोना वायरस के संमक्रण पर अपेक्षित लगाम न लगने के कारण अब सरकार दो हफ्ता का एक और लॉकडाउन ले सकती है। पंजाब तथा ओडिशा के इसकी घोषणा करने के बाद से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकांश मुख्यमंत्री लॉकडाउन को अवधि को बढ़ाने के पक्ष में थे।कोरोना वायरस के संक्रमण को देश में सेकेंड से थर्ड स्टेज पर जाने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नए-नए उपाय कर रहे हैं। इसी क्रम में वह राज्यों के मुखिया यानी मुख्यमंत्रियों की भी राय लेने के साथ उनको सुझाव भी दे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बड़ा मंथन होने को है। इसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो सकता है। आज पीएम मोदी ने कई राज्यों के सीएम लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी। पीएम मोदी के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री देश में एक बार लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत दिखे।
कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की। ज्यादातर राज्यों ने चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाए जाने पर सहमति भी जताई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने पर अपनी राय दी।प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके लॉकडाउन की अविध पर विचार मांगे थे। कोरोना वायरस के संक्रमण पर उनकी राय ली। तमाम जतन के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ रफ्तार से मौत के आंकड़ें और पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्यों के वर्तमान हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ली । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गई है।
यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्रियों के साथ 2 अप्रैल की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने घातक वायरस के प्रसार की से निपटने के लिए साधनों पर चर्चा की थी। देश में फिलहाल पंजाब में लॉकडाउन एक मई तक तथा ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी तरफ से यह निर्णय लिया था। पहले ओडिशा फिर पंजाब के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। ओडिशा व पंजाब के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments