अपडेट: गोलमाल व अधिक रूपये बसूली में 8 राशन दुकानें निलंबित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के बचाव को चल रहे 21 दिन के लॉक डाउन में हर जरूरत मंद को भोजन और राशन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सख्त है| जिसके चलते उन्होंने कई दुकानों को अभी तक निलंबित किया है| गुरुवार को भी गोलमाल करने की शिकायत पर 8  राशन दुकानों का अनुबंध निलंबित कर दिया गया|
गुरुवार को डीएम ने उचित दर विक्रेता आशोक कुमार ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर अगू, कमालगंज, उमेश चन्द्र ग्राम भटपुरा ग्राम पंचायत बैरमपुर कायमगंज एवंउचित दर विक्रेता आविदा बेगम द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की मिली शिकायत पर कराई गई जांच में  शिकायत की पुष्टि हो गयी| जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से तीनों कोटे निलंबित कर दिये|
इसके बाद गुरुवार शाम को जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने विकास खंड शमसाबाद के ग्राम बैरमपुर के उचित दर विक्रेता उमेश चन्द्र, विकास खंड कायमगंज के ग्राम अताईपुर जगीर की अबिदा बेगम, सिकन्दरपुर अगू के अशोक कुमार, बढ़पुर के अमिलापुर की मीरादेवी व मोहम्मदाबाद के मौधा इंद्रेश कुमार का अनुबंध निलंबित कर दिया गया|