Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकम्यूनिटी किचन के भोजन का जायका ले परखी गुणवत्ता

कम्यूनिटी किचन के भोजन का जायका ले परखी गुणवत्ता

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कम्यूनिटी किचन मोहम्मदाबाद एवं कम्पिल का निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता का लिया जायजा के साथ जायका भी लिया और साफ़-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये|
बुधवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह कम्यूनिटी किचन मोहम्मदाबाद का निरीक्षण करने के बाद कंपिल में भी व्यवस्था परखी| इसके साथ ही उन्होंने कंपिल में भोजन का जायका लेकर गुणवत्ता को परखा| उन्होंने निर्देश दिये कि भोजन में दोनों समय दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी,अचार आदि परोसा जाये| इसके साथ ही गरीब और असहाय एवं जरूरतमदों को कम्यूनिटी किचन में कुर्सी पर बैठा कर भोजन कराने के निर्देश दिये|
सोशल डिस्टेंसिंग ना मिलने शाखा प्रबंधकों को फटकार
जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद, नवाबगंज एवं कायमगंज का भ्रमण कर बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का जायजा लिया| उन्होंने ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त मुरहास एवं आर्यावर्त बैंक बरझाला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख शाखा प्रबंधकों को जमकर  फटकार लगा दी| उन्होंने खुद ही लाइनें लगवायी| उन्होंने बैंको के बाहर 1-1 मीटर पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये। उपभोक्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर बैंकों की सुविधाए बंद करने को कहा|
नरेन्द्र सिंह सीएसपी बैक आफ इण्डिया मुरहास, फैजबाग एवं कौशल कुमार सीएसपी एसबीई अल्लाहपुर कायमगंज पर भीड़ मिली । जिसमे उन्होंने फटकार लगा एवं सीएसपी  बंद करायी| सीएसपी पर पुलिस बल भी गायब मिला|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments