Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगोलमाल करने में "रठौरा नगला नीब" का कोटा निलंबित

गोलमाल करने में “रठौरा नगला नीब” का कोटा निलंबित

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की संस्तुति पर जिला पूर्ति अधिकारी नें धांधली की शिकायत पर कोटा निलंबित कर दिया| इसके साथ ही जाँच के आदेश दिये है|
विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत रठौरा नगला नीब के उचित दर विक्रेता की लगातार शिकायत मिल रही थी| जिसकी शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने कोटे की जाँच करायी| सदर पूर्ति निरीक्षक की जाँच रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि हो गयी| जिसके बाद डीएसओ ने डीएम के निर्देश पर कोटे का अनुबंध निलंबित कर दिया|
डीएसओ ने बताया कि नगला नीब का कोटा निलंबित किया गया है| जिले के सभी कोटेदारों को निर्देश दिये गये है कि वह कार्डधारकों को निर्धारित मूल्य और सही मात्रा में राशन का वितरण करें| यदि शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments