कच्ची शराब की भट्टियों की आग नही हो पा रही लॉक डाउन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला कोई नया नाम नही| पूरे जिला लॉक डाउन है लेकिन यंहा बनने वाली कच्ची शराब की भट्टियाँ बेख़ौफ़ होकर धधक रही है| पुलिस उन्हें पूरी तरह से लॉक डाउन कराने में ना कामयाब साबित हो रही है| आबकारी ने फिर छापेमारी कर लहन बरामद की|
लकूला गिहार बस्ती कादरी गेट चौकी से चंद कदम की दूरी पर है| पुलिस गस्त भी करती है लेकिन यंहा बनने वाली कच्ची शराब की भट्टी की आग ठंडी नही कर पाती| पुलिस या तो आग को हवा दे रही है या फिर सब हवा में चल रहा है| शहर में पूरा बाजार तो बंद ही है साथ ही शराब के ठेकों पर पूरी तरह ताले पड़े है|
जिससे कच्ची शराब का कारोबार आसमान छू रहा है| लिहाजा ग्राहक भी बढ़े है| ग्राहक बढ़े है तो भट्टी की आग और तेज हुई है| लेकिन पुलिस को भनक ही नही लगती! लॉक डाउन में आबकारी की कई बार दबिश डाली गयी और शराब पकड़ी गयी| लेकिन उसके बाद हालत क्या सुधर गयी|  मंगलवार को फिर आबकारी टीम ने छापेमारी की और 500 किलो लहन बरामद की| बबली पत्नी महावीर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया|
इस दौरान आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी ,आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, कादरी गेट चौकी इंचार्ज और आवास विकास चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी, आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार आदि रहे|