Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसपा नेता के लाईसेंसी शस्त्रों पर निरस्तीकरण की तलवार

सपा नेता के लाईसेंसी शस्त्रों पर निरस्तीकरण की तलवार

फर्रुखाबाद: सपा नेता देवेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना के लाईसेंसी शस्त्रों पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गयी है| मुन्ना व उसके भाईओं ने बीते दिनों लाईसेंसी शस्त्रों से धुआंधार फायरिंग करके ग्रामीणों को धमकाया था|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर के पीड़ित पवन कुमार, रमाशंकर, अमित कुमार, श्रीकांत, मनमोहन आदि डेढ़ दर्जन लोगों ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि २० मार्च को गाँव के देवेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना व उनके भाई राघवेन्द्र उर्फ़ रामू तथा धर्मेन्द्र ने लाईसेंसी रायफल, रिवाल्वर व बन्दूक से फायरिंग कर गाँव वालों को धमकाया था|

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह लोग असलहों के दम पर आयेदिन गाँव के कमजोर गरीब लोगों को धमका कर उनके साथ मारपीट करते हैं उनके लाएसेंस निरस्त किये जाने की मांग की| एडीएम श्री श्रीवास्तव ने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments