Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना बना चुनौती!

बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना बना चुनौती!

फर्रुखाबाद: प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी लोग लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह पूरी तरह से बेमतलब साबित हो रहा

है। जगह जगह लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शारीरिक दूरी की बात बैंकों के लिए एक मजाक बनकर रह गई है। महिला जनधन, गरीब मजदूरों के खाते में भेजी गई रकम को निकालने के बैंक पहुंच रहे लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता भी लॉकडाउन के दौरान बरती जाने वाली इस सावधानी की बात को नजर अंदाज कर रही है। जिससे डर है कि पैसे के साथ लोग अपने घरों में कोरोना ना ले जायें|
लॉकडाउन के दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए बैंकों को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। बैंकों को भी शारीरिक दूरी बनाए रखकर लेनदेन करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। मंगलवार  को बैंकों की तरफ उमड़ी भीड़ से समस्या खड़ी हो गई। रुपये निकलवाने के लिए लोग बिना दूरी बनाए ही लाइनों में लगे रहे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आलू मंडी मार्ग पर सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बाहर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन होता नही दिखा| बेबर रोड और आलू मंडी रोड पर बैंको के ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी| यैसा नही की पुलिस मौके पर नही थी| सिपाही जी लाठी की जगह अपना मोबाइल चलाते नजर आये| और कैमरा देखकर अपना फर्ज भूल कर कहते दिखे की ठीक से खीच लें फोटो| |
यहां लोग लाइनों में बिना दूरी के ही खड़े रहे। पास में ही सेन्ट्रल जेल चौकी भी है| लेकिन वह फतेहगढ़ कोतवाली में आती है| अलबत्ता उनसे मतलब ही क्या| भीड़ होनें के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी दिखी|। शारीरिक दूरी को दरकिनार कर भीड़ लगा गेट तक डटे हुए हैं।
महिला पुलिस कर्मियों की कमी आयी नजर
बैंको के बाहर महिलाओं की पैसा निकलने के लिए भीड़ अधिक लग रही है| लेकिन उसको नियम कानून से अबगत कराने के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात नही मिल रही है| महिलाओं की भीड़ को पुरुष सिपाही को नियंत्रित करने के लिए लगाया जा रहा है| जिसके चलते पुरुष पुलिस कर्मी फेल नजर आये|
क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि बैंकों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्हें शारीरिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने खुद जाकर निर्देश दिये और भीड़ को हटवाया है| यदि भीड़ फिर भी लग रही है तो पुलिस उसे हटायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments