Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलेन-देन के विवाद में भट्टा मजदूर की लाठी से पीटकर हत्या

लेन-देन के विवाद में भट्टा मजदूर की लाठी से पीटकर हत्या

फर्रुखाबाद: बीती रात भट्टा मजदूर की उसके ही साथी ने लेन-देन के विवाद में लाठी से पीटकर हत्या कर दी| पुलिस ने शव व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| भट्टा मालिक ने पुलिस को तहरीर दी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ में ग्राम रम्पुरा निवासी योगेश पुत्र सुभाष चन्द्र कटियार का रेशम ब्रिक फिल्ड (आरबाई) नाम से ईंट भट्टा है| उसके भट्टे पर बिहार प्रदेश के नबादा मुफ्फसिल दौलतिया निवासी 26 वर्षीय मुकेश पुत्र रामखिलाबन मजदूरी करने आया था| तहरीर में योगेश ने कहा है कि बीती रात मुकेश का उसके गाँव के ही मजदूर जोगेंद्र कुमार ने लेन-देन के विवाद में झगड़ा हो गया| जिसके बाद जोगेंद्र ने मुकेश को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया|
सुबह तड़के घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के साथ पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने पड़ताल की| जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| मृतक के भतीजे मुसाफिर पुत्र भरत ने बताया कि उसके चाचा मुकेश का विवाह बीते लगभग 6 महीने पूर्व ही अरुणा देवी के साथ हुआ था| उसकी पत्नी का बुरा हाल हो गया|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments