Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSड्रोन कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों की निगरानी

ड्रोन कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों की निगरानी

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ नगर में फ्लेगमार्च कर ड्रोन कैमरे से भीड़ पर निगरानी करायी|  इस दौरान उन्होंने कहा की जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी|
सोमवार को डीएम-एसपी सड़क पर उतरे और सड़क पर घूमते मिले लोगों की क्लास लगाकर घर में बैठने की नसीहत दी| उन्होंने कहा की कोरोना को भगाने के लिए सामजिक दूरी बहुत जरुरी है| उन्होंने सड़क पर खुद और आसमान से ड्रोन कैमरे से निगारानी करायी| वह लाल दरवाजे से लिंजीगंज बाजार से होकर गंगानगर कालोनी से होकर गुजरे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया|
उन्होंने कहा कि सड़क पर टहल रहे लोग घरों में रहे वह मोहल्लो और गलियों में भीड़ ना लगायें| उनकी ड्रोन से निगरानी की जा रही है| यदि पुलिस की पकड़ में आ गये तो कार्यवाही की जायेगी| जिलाधिकारी ने बताया कि ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जा रही है| यदि भीड़ लगी मिली तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा| सीओ मन्नी लाल गौड़, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments