फर्रुखाबाद:(राजेपुर) परदेशी बाबूओं को घर से बुलाने गयी स्वास्थ्य टीम और प्रधान के साथ अभद्रता कर दी गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और उन्हें घर से दबोच कर कोरोनटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया|
विकास खंड क्षेत्र के गाँव हमीरपुर सोमबंशी से प्रधान अवनीश सिंह और रैपिड रिस्पांस टीम के लोग बाहर से आये लोगों को बुलाने के लिए उनके घर पंहुचे| घर में बैठे बाहर से आये लोगों को कोरोनटाइन सेंटर में चलने को कहा तो वह आक्रोशित हो गये और टीम के साथ ही प्रधान से भी अभद्रता भाषा का प्रयोग किया| जिसके बाद ग्राम प्रधान ने एसडीएम विजेंद्र कुमार को फोन पर सूचना दी| जिसके बाद थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने 10 लोगों को घर से निकाल कर कोरोनटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया|