Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में सो रहे अधिवक्ता ने गोली मारकर की आत्महत्या

घर में सो रहे अधिवक्ता ने गोली मारकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) शनिवार देर रात अधिवक्ता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली| सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की| इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 312बोर का तमंचा बरामद कर लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी 32 वर्षीय अधिवक्ता बृजेश कश्यप  पुत्र सरनाम सिंह अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था| उसकी पत्नी मालती विवाद के चलते मायके मुरैठी शमासबाद में रह रही थी| सुबह बृजेश के भाई प्रमोद व दिनेश अपनी आढत पर चले गये| उसी दौरान सुबह घर का कामकाज करने के लिए प्रमोद की पत्नी मालती गेट की तरफ गयी तो उसने देवर बृजेश का शव खून ले लतपथ पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी|
प्रधान ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी| जिसके बाद सीओ राजवीर गौड़, प्रभारी निरीक्षक डॉ० विनय प्रकाश राय व फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| पुलिस ने मौके से 312 बोर का तमंचा मौके से बरामद किया उसमे एक खोखा भी फंसा मिला| उसके बाद ही सुसाइड नोट भी मिला| जिसमे लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से अपने जीवन जीने की इच्छा समाप्त कर रहा हूं। मेरे किसी परिवारी जन संबंधी को परेशान न किया जाये| पुलिस ने जाँच पड़ताल की |
दो दिन पहले फेसबुक पर भी की थी मार्मिक पोस्ट
बीते 3 अप्रैल को बृजेश ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट की थी| जिसमे लिखा था कि सभी से हाथ जोड़कर मेरा निवेंदन है कि यदि जाने अनजाने में हमसे कोई गलती हो गयी हो तो हमको माफ़ कर देना| इस पोस्ट को किसी ने ध्यान नही दिया और बृजेश ने आत्महत्या कर ली| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है| पुलिस जाँच में जुटी है| अभी तक की जाँच में आत्महत्या की बात ही सामने आयी है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments