Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEक्वारंटाइन सेंटर से एक दर्जन के भागने में दारोगा सहित आधा दर्जन...

क्वारंटाइन सेंटर से एक दर्जन के भागने में दारोगा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी निलंबित

गोरखपुर: कुशीनगर जिले के हाटा नगर स्थित गांधी इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन केंद्र से 12 लोगों के भागने के मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने लापरवाही बरतने में छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें उप निरीक्षक विजय शंकर यादव, कांस्टेबल श्याम सुंदर, अनिल मौर्या, सत्यम राय, सुभाष समेत पुलिस कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात भगवान सिंह शामिल हैं।
क्वारंटाइन केंद्र रखे गए थे 70 लोग
जानकारी के मुताबिक गांधी इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में 70 लोगों को रखा गया था। सभी की नियमित गिनती होती थी। इनकी निगरानी में पुलिस को भी लगाया गया था। केंद्र में शामिल सभी लोगों को हिदायत दी गई थी कि किसी को भी यहां से नहीं जाना है अन्‍यथा कार्रवाई की जाएगी।
फरार होने वाले सभी बिहार के
बताते हैं कि शुक्रवार को जब सभी की गणना की गई तो इनमें से 12 लोग गायब मिले। हालांकि दोबार गिनती हुई। उसके बाद वहां पर रहे अन्‍य लोगों से पूछताछ हुई। पता चला कि एक एक कर लोग फरार हो गए। फरार होने वालों में विनोद साहनी, गुड्डू, मेघू साहनी, रामबेलास निवासी  बगहा बिहार, अफरोज खां, अरविंद यादव, नूरआलम, जुम्मन मियां, लाल बाबू, राजेंद्र, दीनानाथ यादव व सूरज कुमार हैं। उक्‍त सभी बिहार के बेतिया के निवासी हैं।
लेखपाल की रिपोर्ट पर फरार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। एसडीएम प्रमोद कुमार के निर्देश पर लेखपाल संजय सिंह की तहरीर पर फरार लोगों के खिलाफ हाटा कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188, आइपीसी तथा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 55 बी के तहत  मुकदमा दर्ज किया गया था।
लापरवाही के कारण हुए निलंबित
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि उक्‍त केंद्र की जिम्‍मेदारी निभाने के लिए बकायदा निर्देश दिया गया था। पुलिस निगरानी के बाद भी लोग फरार हो गए। यह सरासर लापरवाही है। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जहां भी जिसकी तैनाती है, वह ठीक से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments