तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की रिपोर्ट आना शुरू, यूपी में एक दिन के भीतर सर्वाधिक 34 पॉजिटिव

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन राष्ट्रीय सामाजिक

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की रिपोर्ट आंकड़ों को खतरनाक करती जा रही है। आज तब्लीगी जमात में शामिल 40 लोगों की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 34 पॉजिटिव हैं। इस तरह से अब उत्तर प्रदेश में से अब 162 लोग पॉजिटिव हो गए हैं। गुरुवार तक संख्या 128 थी।
इन 162 में से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट दी है। जिसमें 34 और नए मामले सामने आए। केजीएमयू द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक जाँच के सैंपल में से 34 पॉजिटिव हैं। यह नमूने कल जाँच के लिए भेजे गए थे। कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। राज।धानी में एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। यह सभी 34 मरीज निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे थे।
प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश के 59 जिले अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। अब तक 17 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। वहीं अभी तक 2704 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इनमें से 2519 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 198 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 17 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि तब्लीगी जमात मे शामिल हुए लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से बीते बुधवार को मेरठ में पाए गए एक विदेशी नागरिक जो इंडोनेशिया का रहने वाला है उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार को प्रदेशभर में रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से 13898 ऐसे लोग चिन्हित किए गए जो चीन सहित कोरोना वायरस से संक्रमित देशों की यात्रा कर वापस लौटे हैं। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है अभी तक ऐसे कुल 55490 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है।