Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedउग्रपुर परीक्षा केंद्र पर चार अधिकारी तैनात

उग्रपुर परीक्षा केंद्र पर चार अधिकारी तैनात

छात्राओं को नकल कराने की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के बावजूद ग्रामीण परीक्षा केंद्रों पर स्वकेंद्र की छात्राओं को नकल कराये जाने की सूचना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। केंद्रों की गोपनीय रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग के चार अधिकारी तैनात कर दिये हैं। ऊगरपुर परीक्षा केंद्र पर जिला समन्वयक सुनील कटियार व अनिल शर्मा तथा एबीएसए पुष्पराज व जेपी पाल को तैनात कर दिया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बदल दिये गये हैं। बढ़पुर व मोहम्मदाबाद के एक-एक परीक्षा केंद्र पर विशेष व्यवस्था के निर्देश भी दिये गये।

जिलाधिकारी ने 25 मार्च को हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा के संबंध में स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा है कि वह परीक्षा से पहले ही पहुंचकर पर्चा खुलवायें तथा पेपर खत्म होने पर अपने सामने कापियां सील करायें। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के उत्तरदायित्व निर्वहन की जानकारी लेंगे।

नकलचियों के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद: बुधवार को नकल करते पकड़े गये जिन 11 परीक्षार्थियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक चंद्रप्रकाश दीक्षित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

सर्वोदय इंटर कालेज पिपरगांव के केंद्र व्यवस्थापक चंद्रप्रकाश दीक्षित ने 23 मार्च को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये परीक्षार्थी अर्चना, पूजा, पूनम, रजनी देवी, सरिता सैनी, कु.सरिता, सरिता शाक्य, सोनी, मुन्नेश प्रताप सिंह, अतुल कुमार, वहीं कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज अंतर्गत गांव केथरापुर के पंकज कुमार के खिलाफ हाईस्कूल गणित व गृहविज्ञान के पेपर में नकल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments