Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचे से जान बचाकर भागे वृद्ध की सदमें से मौत

तमंचे से जान बचाकर भागे वृद्ध की सदमें से मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) दबंग द्वारा तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी गयी| जिससे बचकर जब वृद्ध भागा तो उसकी जमीन पर गिरने के बाद सदमे से मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी प्रबल प्रताप सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि गाँव के ही सुखराम पुत्र मुन्नू लाल सक्सेना, द्रगपाल पुत्र रामचरण ने उनके पिता सुरेन्द्र सिंह पर तमंचा तान दिया| |जिससे वह जान बचाकर भागे लेकिन कुछ दूर पर ही वह अचानक गिर गये|
उन्हें परिजन आवास विकास के निजी चिकित्सक के पास ले गये जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| परिजन उनका शव लेकर घर चले गये| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पूनम जादौन व दारोगा जगदीश भाटी मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वही आरोपी पक्ष में विरोध के चलते गलत आरोप लगाने की बात कही है| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments