फर्रुखाबाद: जनपद के सबसे बड़े किराना बाजार लिंजीगंज में थोक किराना सामान की बिक्री आधी रात से ही शुरू हो गयी| सुबह होते ही खरीददार खिसक गये| पढ़े थोक दरें-
मंगलवार को लिंजीगंज बाजार में मिर्चा सजा 180, हल्दी खड़ी 90, जीरा 175 रूपये,गुड 35 रुपया, चावल 28 से 30 रूपये तक गुजरात 70 ब्रांड, राजभोज 36, बांसमती 44 रूपये मीडियम, 501 ब्रांड का चावल 50 रूपये, जनक ब्रांड 60 रूपये, अरहर दाल सिल्वर किंग 75, गोल्ड स्टार 75 रूपये, 24 नम्बर 70 रूपये, चना दाल बीएस गोल्ड 56 रूपये, जयपुर ब्रांड की 60 रूपये, उर्द काली छोटा दाना 80 रूपये, बड़ा दाना 90 रूपये, उर्द धोवा 90 रूपये, मसहूर दाल 60 रूपये, काबिली चना छोटा 60, काला चना छोटा 50 रुपया, बड़ा 55 रुपया, आटा परिवार 1320 रूपये 50 किलो बोरी, संगम आटा 1350 की 50 किलो बोरी, मैदा 125० रूपये 50 किलो बोरी श्रीराम ब्रांड की बिक्री हुई| बेसन 65 रूपये किलो, चीनी रूपापुर ब्रांड 35 रूपये किलो बिक्री हुई| व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया कि सरसों तेल बैल कोलू 106 से 110 व खुला तेल 90 रूपये किलो थोक बिक्री हुआ|
सोयाबीन की बाजार में बिक्री बढ़ी
बाजार में अचानक सोयाबीन की बिक्री भी बढ़ गयी है| जिसके तहत अशोक ब्रांड व फार्चून ब्रांड सोयाबीन 200 ग्राम 40 रूपये व खुली 62 रूपये किलो है| व्यापारी लालू कनौजिया नें बताया कि अचानक बिक्री बढने से सोयाबीन की बिक्री बढ़ गयी है|