Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआइसोलेशन वार्डों में किसी को भी समस्या ना हो: डीएम

आइसोलेशन वार्डों में किसी को भी समस्या ना हो: डीएम

फर्रुखाबाद:(संकिसा/मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा कि सभी आइसोलेशन वार्ड समय से तैयार हो और उनमे 14 दिन तक बाहर से आये लोगों को विशेष निगरानी में रखा जाये| उन्हें कोई समस्या नही होनी चाहिए|
सोमबार को डीएम ने संकिसा स्थित विजय सोम इण्टर कालेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड को देखा| उन्होंने कालेज के 24 कमरों में व्यवस्था कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही डीएम ने मोहम्मदाबाद सीएचसी में भी बने आइसोलेशन वार्ड को चेक किया|
उन्होंने कहा बाहर से आने वाले लोगों को विशेष निगरानी में रखा जायेगा|  इस दौरान उन्हें कोई समस्या ना हो| उन्होंने निर्देश दिए की जिले भर के सभी आइसोलेशन वार्ड समय से चालू हों|  एसडीएम सदर अनिल कुमारआदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments