Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलॉक डाउन में किराने की प्रमुख वस्तुओं की जाने थोक दर

लॉक डाउन में किराने की प्रमुख वस्तुओं की जाने थोक दर

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि)  जिले को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से लगा है| पुलिस, मीडिया, चिकित्सक व समाज सेवी अपनी पूरी ताकत लगाये हुए है कि किसी तरह से कोरोना को हराया जा सके| लेकिन उन्ही में कुछ फुटकर दुकानदारों की शिकायत आ रही है की वह औने-पौने दामों में किराना की वस्तुओं की बिक्री कर रहे है| अपने पाठकों की समस्या को देखते हुए जेएनआई ने शुरू किया है कि प्रतिदिन किराने की वस्तुओं के दाम आप तक पंहुचाएं जाये| जिससे फुटकर दुकानदार आपसे अबैध दाम ना ले सके|
जेएनआई टीम ने शहर के सबसे बड़े किराने के थोक बाजार लिंजीगंज का दौरा किया| जिसमे किराने के थोक बिक्रेता सुन्दर गुप्ता ने बताया कि—
अरहर की दाल- फोर जी 65, दावत 70, 7 स्टार 75 रुपये, 26 कैरेट 85 रूपये, सुप्रीमो ब्रांड की अरहर दाल 90 रूपये किलो के हिसाब से थोक बिक्री हुई|  मसूर दाल 60 रूपये, उर्द दाल काली 80 रूपये प्रति किलो देशी, बर्डकप ब्रान्ड 90 रूपये, धोवा छोटा दाना 100 रूपये व बडा दाना 110 रूपये, मूंगदाल धोवा छोटा दाना 105 रूपये व बड़ा दाना 110 रूपये प्रतिकिलो थोक में बिक्री हुआ| मूंगदाल देशी 85 व पंक्षी 90 रूपये प्रतिकिलो|
चना दाल- नीला घोडा ब्रांड 55 रूपये, जयपुर सूखी 60 रूपये, रवा 30 रूपये और मैदा 30 रूपये प्रति किलो बिक्री हुई| छोले राजहंस 75 रूपये और दो हजार ब्रांड के छोले 65 से 70 रूपये, राजमा 90 छोटा 100 रूपये प्रति किलो बड़े राजमा का भाव रहा|
लिंजीगंज के रामू चीनी वाले के यंहा चीनी 775 रूपये प्रति 50 किलो  के रहे| चावल गुजरात ब्राड के 70 व इंद्राशंन 26 रूपये प्रतिकिलो रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments