Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल से रिहा हुए 5 कैदी, 60 की सोमवार को रिहाई

जिला जेल से रिहा हुए 5 कैदी, 60 की सोमवार को रिहाई

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस रूपी अद्रश्य दुश्मन से मुकाबला कर रहा देश हर मोड़ पर जंग के लिए तैयार है| यह तय है कि देश जीतेगा कोरोना की जंग| कोरोंना के जेल में बढ़ रहे खतरे को भांपकर सरकार के निर्देश पर रविवार को देर शाम 5 बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया|
जिला जेल में सात साल की सजा के अपराध में विचाराधीन 66 बंदियों की अंतरिम जमानत को लेकर रविवार को सुबह से ही कागजी कार्यवाही शुरू हो गयी| शाम तकरीबन 7:15 बजे जेल से पांच बंदियों कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम शेखपुर खजुरी निवासी ज्ञानी उर्फ़ करू पुत्र जदुनाथ, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छाबनी फाटक साहबगंज निवासी बसींम पुत्र फरीद, थाना कमालगंज क्षेत्र के ढपलपुर भोजपुर निवासी बाकर अली पुत्र जमालुद्दीन शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कोना असगर रोड निवासी ताहिर उर्फ़ कल्लू पुत्र रहीम व नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी अमर नाथ पुत्र रामचन्द्र को अंतरिम जमानत दी गयी|
60 बंदियों की सोमवार को होगी रिहाई
जिला जेल में सात साल की सजा में विचाराधीन बंदियों में 60 बंदियों को सोमवार को जिला जेल से अंतरिम जमानत मिलने पर रिहा किया जा रहा है| जिसकी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है|
जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह नें जेएनआई को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविवार को 5 बंदियों की रिहाई की गयी| 60 को सोमवार को रिहा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments