Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनोएडा में बढ़ गयीं कोरोना मरीजों की संख्या, 5 नये मामले

नोएडा में बढ़ गयीं कोरोना मरीजों की संख्या, 5 नये मामले

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज सीज फायर कंपनी के कर्मचारी है, जबकि एक कर्मचारी के दो रिश्तेदारों को उससे संक्रमण हुआ है। चार मामले सेक्टर-137 स्थित पारस टीरिया सोसायटी के है और एक मामला दादरी के एक गांव का है।
पीड़ित समेत पारस टीरिया सोयासटी का एक युवक व महिला सीजफायर कंपनी के कर्मचारी है। दो मरीज पारस टीरिया निवासी युवक के संक्रमण में आकर बीमार पड़े है। ये दोनों कर्मचारी के रिश्तेदार है। पांचों को आइसोलेट किया जा रहा है।
ऑडिटर के संपर्क में आने से 15 लोग संक्रमित
फ्रांस के रहने वाले ऑडिटर के संपर्क में आकर सीेज फायर कंपनी के 11 कर्मचारियों समेत अब तक 15 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गयी है। डीएम बीएन सिंह के आदेश पर दादरी स्थित मरीज के गांव को सील कर दिया गया है। गांव में भी पहुंचा कोरोना वायरस
शहर ही नहीं अब गांव में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। शनिवार को एक गांव के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बन गया है। लोगों ने एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन ने गांव को दो दिन के लिए सील कर दिया है। उधर, स्वास्थ्य अधिकारी र्भी चिंतित नजर आ रहे हैं। शनिवार को जिले में 39 नए लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 37 की रिपोर्ट नेगेटिव और नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।विदेश से लौटने वालों की संख्या 1849
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अधिकारी वायरस के फैलाव को रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, इसके बाद भी स्थिति गंभीर हो रही है। एक दिन में नौ मरीज सामने आने से जिले में लोग डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है।
इस समय जिले में विदेश से लौटने वालों की संख्या 1849 है और पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने वाले 1143 हो गए हैं। विभागीय अधिकारी कुल 2992 लोगों की निगरानी कर रहा है। इसके अलावा जिले में बने क्वारंटाइन व आइसोलेशन वार्ड में इस समय 226 मरीज व संदिग्ध भर्ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments