Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभट्टा मजदूरों में कार्य के दौरान रहे सोशल डिस्टेंसिंग

भट्टा मजदूरों में कार्य के दौरान रहे सोशल डिस्टेंसिंग

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा शनिवार को भी भ्रमणशील रहे| उन्होंने सभही को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और भोजन के पैकेट भी वितरित किये| इसके साथ ही उन्होंने भट्टा मालिकों को निर्देश दिये की भट्टा मजदूरों में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रहे|
शनिवार को जिलाधिकारी कोविड- 19 लॉक डाउन के चौथे दिन बरेली एवं शाहजहांपुर राजेपुर पर लगे बैरियर का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने राजेपुर के केशव नगर में महिलाओं से राशन की जानकारी ली व घर में रहने कि अपील की| उन्होंने कहा कि बैरियर पर खाद्य सामग्री, सब्जी,फल, दूध,आटा,पशु आहार, चारा व भूसा,आलू आदि के वाहनों को न रोका जाए। इसके साथ ही अन्य निजी वाहनों को लिखित अनुमति के बिना जनपद में प्रवेश न कराया जाए|
इसके साथ ही नगर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ समाजसेवी व भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किये|
जिलाधिकारी नें भट्टा स्वामियों को ​हिदायत देते हुए कहा कि भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूरों को भरण पोषण की समस्या नही होनी चाहिए|  कार्य के दौरान मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन कराया जाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments