Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसामान वाहन में सबारी मिली तो होगी एफआईआर

सामान वाहन में सबारी मिली तो होगी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/शमसाबाद) जिले की सीमा पर पुलिस की पुतैदी देखने पंहुचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने कड़े निर्देश दिये| उन्होंने साफ़ कहा की सामान गाड़ी को ना रोंका जाए यदि सामान गाड़ी में सबारी भरकर निकले तो एफआई आर दर्ज की जायेगी|
शुक्रवार को डीएम-एसपी  कोविड- 19 लॉक डाउन के तीसरे दिन अलीगंज सीमा, कायमगंज एवं शाहजहांपुर सीमा और ढाईघाट शमसाबाद पर लगे बैरियर का निरीक्षण करने पंहुचे| उन्होंने पुलिस कर्मियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये| पुलिस कर्मियों को मुतैदी के साथ डियूटी पर रहने के निर्देश दिये|
इसके साथ ही उन्होंने बैरियर पर खाद्य सामग्री, सब्जी,फल, दूध,आटा, पशु आहार, चारा व भूसा व आलू आदि के वाहनों को न रोकनें के निर्देश दिये|  इसके साथ ही साथ अन्य निजी वाहनों को लिखित अनुमति के बिना प्रवेश ना कराये जाने की हिदायत दी| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी खाद्य सामग्री आदि के वाहन में सवारी पाई गयी तो तत्काल वाहन को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments