Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगृहकलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

गृहकलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) गुरुवार दोपहर बाद अचानक युवक ने गृहकलह से त्रस्त होकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी 30 वर्षीय गरवेश उर्फ़ सिंकू मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश दोपहर बार अपने घर के दूसरी मंजिल के कमरे में था| उसकी पत्नी विनीता छत पर और माँ मिथिलेश व बड़ा भाई रिंकू नीचे कमरे में थे| मृतक सिंकू के सात महीने के पुत्र के लिए बड़ा भाई रिंकू दूध लेनें के लिए दूसरी मंजिल पर गया| रिंकू के अनुसार उसका छोटा भाई सिंकू साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका था| उसकी मौत हो चुकी थी|
जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया| परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने के बाद घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
मृतक का हुआ था दूसरा विवाह
बीते लगभग चार वर्ष पूर्व सिंकू का विवाह हो हुआ था| लेकिन पहली पत्नी की मौत के बाद उसका दूसरा विवाह बीते लगभग दो वर्ष पूर्व हरदोई जनपद के रूपापुर के बमरौली निवासी विनीता के साथ हुई थी| जिससे एक 7 माह का बेटा है| पहली पत्नी की एक पुत्री है जो मृतक की बहन हरिद्वार निवासी पिंकी के घर पर रहती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments