Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में लोग घरों में लॉक डाउन, सड़कों पर सन्नाटें की देखें...

फर्रुखाबाद में लोग घरों में लॉक डाउन, सड़कों पर सन्नाटें की देखें तस्वीरें

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पीएम मोदी की तरफ से मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश को हो लॉक डाउन कर दिया था| इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों को बेवजह सड़कों न निकलने की हिदायत दी। दुकानदारों को भीड़ न लगाने के निर्देश दिया। बड़े प्रतिष्ठान, लॉज, होटल, ढाबा समेत अन्य दुकानें पूरी तरह बंद रहे। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ मन्नी लाल गौड़ ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन की जानकारी देने तथा अनावश्यक घर से न निकलने की सलाह देने में लगे रहे। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं (किराना, फल, दूध, पेट्रोल पंप, राशन दुकान, रसोई गैस आपूर्ति, अस्पताल) बहाल रहीं|
कोरोना वायरस संक्रमण के शुरू होने के बाद से ही सतर्कता बरती जा रही है। लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया। इसका जनपदवासियों ने भरपूर समर्थन किया।
मंगलवार रात 12 बजे से जिला 21 दिन तक लॉक डाउन की घोषणा हुई। इसके बाद से लोगों के आवागमन भी रोकने के प्रयास शुरू कर दिए गए। लोगों से लगातार घरों में बने रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। पुलिस नें जगह-जगह चेक पोस्ट बना रखी है| सेन्ट्रल जेल चौराहा, जिला जेल, फतेहगढ़ चौराहा, भोलेपुर, नेकपुर चौरासी, लाल दरवाजा, चौक, आईटीआई सहित नगर के प्रमुख तिराहों चौराहों को पुलिस ने छाबनी बना दिया है| हर आने-जाने वाले लोगों की जानकारी की जा रही है| बिना काम के निकले लोगों को खदेड़ा जा रहा है|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें बताया कि आज कुछ ढील है| लेकिन गुरुवार से बिना ठोस कारण के कोई भी व्यक्ति सड़क पर निकल नही सकेगा| 

Most Popular

Recent Comments