Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर-घर फल-सब्जी, दूध और दवा पहुंचाएगी योगी सरकार

घर-घर फल-सब्जी, दूध और दवा पहुंचाएगी योगी सरकार

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन को मजबूत कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर से बाहर न निकलें। सीएम योगी ने दावा किया है कि सारा सिस्टम तैयार है। बुधवार से घर-घर सब्जी, फल, दूध, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जाएंगी। हम लोगों ने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी है। इन सभी चीजों का पर्याप्त भंडार हमारे पास है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने और अपने परिवार के स्वाथ्य के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार न जाएं और अपने घरों में रहें।
बयान जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 23 करोड़ जनता की सुरक्षा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी है। हमने व्यवस्था बना ली है कि बुधवार से घर-घर तक सब्जी, दूध, फल, दवा और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाएंगे। इसके लिए 14500 पीआरवी-112 के वाहन, 108 और 102 सेवा की 4200 एंबुलेंस, प्रशासन और खाद्य एवं रसद विभाग के वाहन व संसाधन का इस्तेमाल किया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं इन सामग्रियों को खरीदने के लिए दुकानों पर न जाएं। क्योंकि यह सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से आग्रह किया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें। हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे, बाहर एकदम नहीं निकलेंगे। हम सब मिल कर ही मानव सभ्यता के लिए इस बड़े खतरे से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें।कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
कोरोना के विश्वव्यापी संकट के साथ तेज हुई लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कई ट्वीट किए। ‘वैश्विक महामारी की रोकथाम में औषधि से अधिक अनुशासन की आवश्यकता है। अतः स्व-अनुशासित होकर घर में रहें। राष्ट्रहित, समाजहित, मानवताहित के दृष्टिगत कदापि यात्रा न करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में आपका यह सहयोग महत्वपूर्ण व निर्णायक साबित होगा।’
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
योगी ने लिखा- वैश्विक महामारी की रोकथाम में औषधि से अधिक अनुशासन की आवश्यकता है। अत: स्व-अनुशासित होकर घर में रहें। राष्ट्रहित, समाजहित, मानवहित के दृष्टिगत कदापि यात्रा न करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में आपका यह सहयोग महत्वपूर्ण व निर्णायक साबित होगा। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। एक और ट्वीट में योगी ने लिखा- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की इस लड़ाई में हम सब सहभागी बनें। लॉकडाउन की तात्कालिक कठिनाई को जीवन का अनुशासन मानते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य का अभिन्न हिस्सा मानें।
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तत्काल स्थापित करने का निर्देश भी दिया है। सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया गया है। कंट्रोल रूम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला प्रशासन के अलावा जनसामान्य को आवश्यक सामग्री जैसे कि दूध, सब्जी, खाद्य सामग्री आदि सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए समुचित जानकारी रखने वाले अधिकारी तैनात किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह जरूरी नहीं कि इन सुविधाओं से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कंट्रोल रूम में तैनात हों लेकिन जो भी अफसर तैनात किये जाएं, वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हों। उन्होंने कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी नामित कर वहां के लैंडलाइन और मोबाइल फोन नंबर का प्रचार प्रसार भी करने के लिए कहा है। जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे कंट्रोल रूम स्थापित कर इसकी सूचना सचिव मुख्यमंत्री के कार्यालय को ई-मेल के जरिये मंगलवार को ही उपलब्ध कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments