फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिले को एक बार फिर से लॉक डाउन किया जा रहा है| जिसकी जगह-जगह मुनादी भी करायी गयी|
जिलाधिकारी ने सीएम योगी के निर्देश पर 25 मार्च से जिले को लॉक डाउन करने का फरमान जारी कर दिया है| यह तारीख अभी और भी बढ़ सकती है| जिलाधिकारी द्वारा किये गये आदेश में कहा गया है कि , दूध, फल, सब्जी, अनाज विक्रेताओं को घर से दुकान तक जाने की अनुमति होगी| अन्य छूट प्राप्त व्यापार एवं सेवाएँ जिनका परिवहन सामन्यता अनुमन्य रहेगा|
यह सेवाएं रहेंगी चालू
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, आपात कालीन सेवाएं, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद (फल, सब्जी, दूध, डेरी, किराना व पेयजल), आईटी सम्बन्धित सेवायें, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, गृह एवं गोपन व कारागार प्रशासन एवं सशस्त्र बल, आपदा एवं राहत व राज्य सम्पत्ति विभाग, डाक सेवा, दवा की दुकान, निर्माण, चिकित्सा उपकरण ईकाई, कार्मिक विभाग एवं जिला प्रशासन, सूचना जनसम्पर्क व सूचना प्रौद्योगिकी, बैंक एटीएम व बीमा कम्पनी, आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री , थोक व फुटकर विक्रेता, बिजली कार्यालय, दमकल, सिबिल डिफेन्स, खाद्य वस्तु होम डिलीवरी, पशु चिकित्सा एवं पशु आहार विक्रेता|
सब्जी व राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़
लॉक डाउन की खबर से नगर में सब्जी दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ी| लोगों नें कई-कई दिनों की सब्जी व राशन खरीद कर रख लिया है| इसके साथ ही साथ लोगों नें कई-कई दिनों के लिए अपने वाहनों में ईंधन भी भरा लिया| दुकानदारों ने औने-पौने दामों पर सब्जी की बिक्री की|