लोहिया में ओपीडी बंद करने पर मरीजों का हंगामा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के बचाव के चलते शासन के आदेश के बाद सोमवार को ओपीडी बंद कर दी गयी| केबल जुखाम, खांसी के ही मरीज देखे गये| जिससे आये मरीजों ने हंगामा कर दिया| बाद में पुलिस ने समझकर मामला शांत किया|
रविवार को अवकाश के बाद लोहिया अस्पताल सोमवार को अपने निर्धारित समय में खुला सुबह 8 बजे मरीजों के पर्चे बने| लेकिन कुछ ही घंटे के बाद पर्चा काउंटर बंद कर दिया गया| जिसके बाद ओपीडी भी बंद हो गयी| आक्रोशित मरीजों की भीड़ ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया| जिसके बाद सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ , अतिरिक्त एसडीएम सुनील यादव, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर आदि ने मौके पर जाकर वार्ता की|  प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय ने भीड़ को समझाकर शांत किया|
केबल जुखाम, खांसी के देखे गये मरीज
अस्पताल के ओपीडी में फ्लू कार्नर बनाया गया था| जिसमे केबल जुखाम, खांसी व बुखार के मरीज डॉ० प्रज्ञा मिश्रा ने देखे और उनका उपचार किया|
सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी ने बताया कि केबल जुखाम, खांसी और बुखार के मरीज फ्ल्यू कार्नर में देखे जा रहे है| ओपीडी का अन्य कार्य फिलाहल बंद है| आपातकालीन सेवायें चालू है|