Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर के कमरे में गला काटकर युवक ने की आत्महत्या

घर के कमरे में गला काटकर युवक ने की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) घर के कमरे में गला काटकर युवक ने आत्महत्या कर ली| पुलिस पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा निवासी 27 वर्षीय आशिद पुत्र रफीक घर के दूसरी मंजिल पर अकेला था| उसकी बहन महजबीन व रहनूमा नीचे बीड़ी बना रही थी| माँ गाँव में ही एक शादी समारोह में शामिल होनें गयी थी| महजबीन ने आबाज सुनकर ऊपर गयी तो पता चला की आशिद की गला कटी लाश कमरे में पड़ी है और चाक़ू पास में ही पड़ा है| घटना से कोहराम मच गया| देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गयी|
घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, थानाध्यक्ष पूनम जादौन, दारोगा उदयवीर, दलवीर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| दारोगा उदयवीर नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments