Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEकार सबारों नें ट्रक चालक को मारपीट कर नकदी लूटी

कार सबारों नें ट्रक चालक को मारपीट कर नकदी लूटी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मौरम उतार कर वापस जा रहे ट्रक चालक से कार सबारों नें मारपीट कर नकदी लूट ली| घटना के सम्बन्ध में [पुलिस को तहरीर दी गयी |पुलिस पड़ताल कर रही है|
जनपद औरैया बेला महुआपुरवा निवासी शैलेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने बताया कि वह ग्राम रठौरा निवासी विशाल ठाकुर पुत्र शमशेर सिंह के यंहा मौरम उतार कर ट्रक लेकर वापस जा रहा था| चालक शैलेन्द्र के अनुसार वह मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहा था उसी दौरान दो कारों पर सबार होकर कुछ लोग आ गये और ट्रक रोंककर मारपीट करने लगे| उसी दौरान आरोपियों नें मौरम बिक्री का 44300 रूपये और पर्स में रखे 8 हजार रुपये के साथ ही अन्य कागजत ले गये| आरोपियों नें ट्रक चालक को जमकर पीटा भी| चालक नें दो लोगों के नाम भी पुलिस को बतायें है| पुलिस पड़ताल कर रही है|
उपनिरीक्षक संजय सिंह नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिल गयी है| जाँच की जा रही है| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments