Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEगृहकलह से अजीज परिचालक नें फांसी लगाकर दी जान

गृहकलह से अजीज परिचालक नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) गृह कलह से परेशान होकर परिचालक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवदयाल बरेली से फर्रुखाबाद आने-जाने वाली बस में परिचालक का कार्य करता था| बीती रात वह घर आया और उसका पत्नी ममता के साथ विवाद हो गया| जिसके बाद शिवदयाल नें कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
शिवदयाल के पुत्र ओमजी नें पिता को फांसी पर लटके हुए देखा तो परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने शव को नीचे उतारा और दारोगा दलवीर सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
दूसरी बार उजड़ी ममता की मांग
ममता का पहला विवाह शिवदयाल के बड़े भाई शिवकुमार के साथ हुआ था| लेकिन शिवकुमार की मौत के बाद भाभी की उजड़ी मांग में उसके देवर शिवदयाल नें सिंदूर भरकर उम्मीद के सुर्ख रंग बिखेर दिये थे| लेकिन ममता की यह ख़ुशी भी कुछ सालों ही चल सकी और दोबारा उसकी मांग उजड़ गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments