Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकमालगंज में कुल्हाड़ी से काटकर दम्पत्ति व मासूम सहित तीन की हत्या

कमालगंज में कुल्हाड़ी से काटकर दम्पत्ति व मासूम सहित तीन की हत्या

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे एक ही परिवार के दम्पत्ति व उसके मासूम पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी| तिहारे हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैली गयी| एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये| पता चला है कि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम गदनापुुर निवासी 45 वर्षीय सुरेन्द्र जाटव उर्फ़ पप्पू पुत्र नत्थूलाल जाटव, उसकी पत्नी 40 वर्षीय सुलोचना व लगभग 6 वर्षीय पुत्र अतुल पुत्र पप्पू की गाँव के ही आरोपी पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी| हत्या से पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गयी| बेहरहमी से हुए हत्याकांड से मृतक के घर पर खून की नदियाँ बहती दिखीं| पता चला है कि पुलिस नें एक आरोपी अवनीश को दबोच लिया है|
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ अमृतपुर राजवीर व थानाध्यक्ष अंगद सिंह के साथ में भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| ग्रामीणों नें शव ले जाने का विरोध भी किया| फिल्ड यूनिट, डॉग स्काइड भी मौके पर आ गयी | पुलिस पड़ताल कर रही है|(जेएनआई टीम मौके पर) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments