Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबंदियों से सप्ताह भर में एक ही व्यक्ति कर सकेगा मुलाकात

बंदियों से सप्ताह भर में एक ही व्यक्ति कर सकेगा मुलाकात

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेन्ट्रल जेल प्रशासन ने भी अहम कदम उठाये है| जिसके चलते बंदियों की मुलाक़ात में कटौती की गयी है| अब सप्ताह भर में केबल एक मुलाकात एक परिजन ही कर सकेगा|
सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी नें बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के चलते केन्द्रीय कारागार में निरुद्ध बंदियों की मुलाकात में कटौती की गयी है| जिसके चलते मुलाकात 3 की जगह 1 परिजन बंदी से मिल सकता है|
मास्क लगाकर पंहुचे जेल
सेन्ट्रल जेल में सप्ताह में एक बार केबल एकपरिजन से मुलाकात के साथ ही जब वह मिलने के लिए पंहुचे तो मास्क लगाकर पंहुचे| यदि मास्क नही लगाया है तो मुलाकात नही हो सकेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments