Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना के शक में ग्रामीणों को मेडिकल कालेज किया शिफ्ट

कोरोना के शक में ग्रामीणों को मेडिकल कालेज किया शिफ्ट

फर्रुख़ाबाद:(कमालगंज) धार्मिक यात्रा के दौरान नेपाल जाकर लौटे ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ पर आ गया है| बीते दिन आलाधिकारियों नें उन्हें गाँव से बाहर ना जाने की चेतावनी दी थी| लेकिन बीती रात से खबर लिखे जाने तक कुल 28 ग्रामीणों को मेडिकल कालेज शिफ्ट किया गया है| शाम 4 बजे तक संख्या 80 हो चुकी है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव में तकरीबन तीन दर्जन से अधिक मरीज एक धर्मिक यात्रा पर गये थे| जंहा से वह सभी नेताप के महेंद्र नगर भी पंहुचे| जंहा से घर वापस आने पर उनमें से कुछ को उल्टी आदि की शिकायत होनें पर जिला प्रशासन तक खबर पंहुची| जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया|
बीती रात ही 10 ग्रामीणों को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज बघार में शिफ्ट किया गया| इसके बाद गुरुवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर के द्वारा पुलिस फ़ोर्स की मदद से एम्बुलेंस से 18 महिलाओं और बच्चो को मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया| जिन्हें कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल का पालन कराया जायेगा|
कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर होगी कार्यवाही
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्नेंरा  खुद मेडिकल कालेज पंहुच कर व्यवस्था का जायजा लिया| उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई कोरोना सम्बन्धित मरीज प्रोटोकॉल का पालन नही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| कोरेनटाइन प्रोटोकॉल में सहयोग न करने पर गम्भीर धाराओं में की जाएगी कार्यवाही।
14 दिन तक निगरानी में रहेंगे ग्रामीण
कोरोना की दहशत जिले में भी तेजी से लोगों के जहन में जगह बनाती जा रही है| जिसका अंदाजा जिला प्रशासन को भी है| कोरोना के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज में रखे गये सभी ग्रामीणों को 14 दिन तक कोरेनटाइन प्रोटोकॉल के तहत रहना होगा| डीएम नें बताया कि यात्रियों की देखभाल हेतु 14 दिन तक पी0जी0 कॉलेज में ही चिकित्सकीय टीम लगाने के दिए निर्देश।
सीएमओ को भी सख्त हिदायत
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सीएमओ को जिम्मेदारी से कार्यकरने के निर्देश दिये| उन्होंने साफ लहजे में सीएमओ से कहा कि यदि लापरवाही सामने आयी तो कार्यवाही उनके खिलाफ तय है|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments