Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ नें खाना नही बनाया तो नशेडी बेटे ने कर दी हत्या

माँ नें खाना नही बनाया तो नशेडी बेटे ने कर दी हत्या

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने मां की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। घर में राशन नहीं था तो मां ने खाना नहीं बनाया। उसी से नाराज होकर युवक मां के खून का प्यासा हो गया। हत्या के बाद खुद कोतवाली देहात पहुंचकर पूरी बात बताई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली।
सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम खुदुई निवासी रामवती मूलरूप से देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आशा की रहने वाली थीं। ग्रामीणों के अनुसार 20 वर्ष पूर्व यह लोग खुदुई गांव में आकर बस गए थे। जहां पर पांच बीघा भूमि पट्टे में मिल गई और उसी में मकान भी बनवा लिया था। रामवती के पति सीताराम का पांच वर्ष पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से रामवती अपने पुत्र जितेंद्र के साथ रहती थीं। जितेंद्र मजदूरी करता है और नशे का आदी है। मंगलवार की दोपहर जितेंद्र घर आया और मां से खाना मांगने लगा।
जब मां ने खाना न बनने की बात कही तो उसने नशे में लाठी से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर जितेंद्र वहां से निकल आया और देहात कोतवाली पहुंचा। जहां पर पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने सुरसा पुलिस को युवक को सौंप दिया। सुरसा पुलिस युवक को लेकर घटनास्थल पहुंची। घटना की जानकारी पर एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस की पिटाई के डर से नहीं गया सुरसा थाना : देहात कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र से पूछा कि वह सुरसा थाने क्यों नहीं गया तो उसने बताया कि पुलिस की पिटाई के डर से वह नहीं गया और कोतवाली आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments