Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौसदन से जादा बाजार में घूम रहे आबारा मबेशी

गौसदन से जादा बाजार में घूम रहे आबारा मबेशी

फर्रुखाबाद:सरकार की  लाख प्रयास के बाद भी जिले में आवारा गायों को लेकर व्यवस्था कागजों में ही दुरस्त है| हकीकत में ना किसान को राहत मिली और ना ही गाय को| अपने जीवन के लिए दोनों ही एक दूसरे से संघर्ष कर रहे है| सरकार के गौसदन के भीतर जितने गौवंश या गाय सूखा भूसा खा रहे है उससे कई जादा मवेशी सड़कों पर देखें जा सकते है|
नगर में बजरिया मैदान हो या सातनपुर आलू मंडी यंहा मवेशियों का एक बड़ा समूह देखने को मिल जायेगा| इसको गौसदन में रखने की कोई व्यवस्था नही की गयी|जिससे आवारा मबेशी राहगीरों के लिए मुसीबत बने है|
जिला प्रशासन ने कटरी धर्मपुर के गौसदन में ताला भी डलवा रखा है| जिससे कोई उसमें प्रवेश ना कर सके और भीतर बात बाहर आ सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments