Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतगादा करने पर दलित को पीटा, मुकदमा दर्ज

तगादा करने पर दलित को पीटा, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: सफाई कराकर रूपये ना देनें और तगादा करने पर  उसे पीट देनें के मामले में पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला अमीन खां निवासी नीरज वाल्मीकि पुत्र सूरज वाल्मीकि नें दज कराये गये मुकदमे में कहा है कि मोहल्ला असगर रोड घेर शामू खां निवासी एहतशाम उर्फ़ बॉबी नें उससे दो हजार रूपये तय करके अपना शौचालय टैंक साफ कराया और 500 रूपये दिये| इसके बाद अन्य रूपये नही दिये| 20 फरवरी को जसमई पुलिया के निकट आरोपी मिला तो उससे पैसे मांगे| जिस पर आरोपियों ने पीट दिया|
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया| जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments