Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में 14 निजी कक्षों में भी बनेंगे कोरोना के लिए आईसोलेशन...

लोहिया में 14 निजी कक्षों में भी बनेंगे कोरोना के लिए आईसोलेशन वार्ड

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है| जिले में भी कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गयीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने प्राइवेट वार्डों में भी आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये|
सोमवार को दोपहर डीएम-एसपी दलबल के साथ लोहिया के इमरजेंसी में पंहुचे| जंहा से वह सीधे तीसरी मंजिल पर कोरोना वायरस के मरीज रखने के लिए बनाये गये चारों आईसोलेशन वार्ड देखने के लिए आ गये| आईसोलेशन वार्ड में उन्हें गंदगी नजर आयी, शौचालयों में भी ठीक से सफाई नही की गयी थी| जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
उन्होंने चारों आईसोलेशन वार्डों की सफाई के साथ ही पुताई भी कराने के निर्देश दिये| उन्होंने बंद पड़े 14 प्राइवेट वार्डों को खोलकर उनमे भी आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के साथ ही सभी सीएचसी में भी एक आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये|
देर ने आने पर सीएमएस की कड़ी फटकार
जिलाधिकारी पूर्व निर्धारित निरीक्षण के तहत लोहिया अस्पताल तय समय पर आ गये| उन्होंने सीएमएस पुरुष अस्पताल डॉ० अशोक कुमार को बुलाया| जिससे वह काफी देर से आये| सीएमएस को देर से आया देख डीएम का पारा चढ़ गया| जिस पर उन्होंने सीएमएस की कड़ी फटकार लगा दी|
इंडोनेशिया से लौटे व्यापारी को घर में रहने की नसीहत
शहर के लोहाई रोड निवासी एक व्यापारी इंडोनेशिया से लौटा था| जिलाधिकारी को सूचना मिली की वह अपनी दुकान पर बैठा है तो डीएम-एसपी व सीएमओ उसकी दुकान पर पंहुचे| उन्होंने व्यापारी को हिदायत दी की वह एक दो दिन घर के भीतर ही रहे| यदि वह दुकान पर बैठा तो लोहिया में रखा जायेगा|
डीएम बोले जिला फिलहाल कोरोना की चपेट से बाहर
जिलाधिकारी नें बताया कि उन्होंने लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है| वार्डो में गंदगी मिली जिसकी सफाई के निर्देश दिये गये है| जिले में फ़िलहाल कोरोना का मरीज नही है| शहर का एक विदेश से लौटे व्यापारी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है| उसको घर पर रहने के निर्देश दिये गये है| यदि जाँच होने तक वह दुकान पर मिला तो उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया जायेगा| सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments