बेटे नें नशे में माँ के साथ किया रिश्तों को तार-तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: वासना और नशे में चूर एक व्‍यक्ति ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम किया है। बेटे ने उस मां की ही अस्‍मत लूट ली जिस ने कोख से पैदा कर उस व्‍यक्ति को जन्‍म दिया। जिसने भी सुना वह सन्न रह गया| पीड़ित माँ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसनें पुलिस को पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है| बीती 15 मार्च की रात को उसका पुत्र तुषार कुमार नशे में धुत होकर आया और उसने घर के बरामदे में लेटी अपनी माँ को दबोच लिया और उसके साथ माँ-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया|
पीड़ित महिला की तहरीर पर कलयुगी बेटे के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| जाँच कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेजबहादुर सिंह को दी गयी है| आरोपी को हिरासत में ले लिया |
विवेचक तेजबहादुर सिंह नें बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|