Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस देख रद्द हुआ वोटर्स पार्टी के 'हक का महाभारत'

पुलिस देख रद्द हुआ वोटर्स पार्टी के ‘हक का महाभारत’

फर्रुखाबाद: अपनी मांगों को लेकर ट्रेक रोंकने की योजना से आये वोटर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं नें भारी पुलिस बल देख रेल रोंकने का कार्यक्रम स्थागित कर दिया|
किसान मोर्चा वोटर्स पार्टी इंटरनेशल के प्रदेश सचिव वैध वीरेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुचे| उन्होंने प्लेटफार्म पर हबन और उसके बाद रेल रोंकने की योजना को मूर्ति रूप देंने की तैयारी की थी| जिसमे कई जनपदों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पंहुचे थे|भनक लगते ही शहर कोतवाली के साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल आदि के जबान मौके पर आ गये|  पुलिस ने स्टेशन पर फ्लेग मार्च किया| जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने भारी पुलिस बल देख कार्यक्रम को स्थागित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments