Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइंजन से अलग हुई आनन्द बिहार ट्रेन की बोगियां, बड़ा हादसा टला

इंजन से अलग हुई आनन्द बिहार ट्रेन की बोगियां, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद: दिल्ली के लिए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन कुछ दूरी पर चलने के बाद अचानक ट्रेन की सभी बोगी इंजन से अलग हो गयीं| जिससे हडकंप मच गया| गलीमत यह रही की बोगी पटरी से नही उतरी जिससे बड़ा हादसा होनें से बच गया| फ़िलहाल विभाग अपने को बचाने में लगा हुआ है|
आनन्द बिहार ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए निर्धारित समय 11:30 बजे रविवार रवाना हुई| रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही ग्राम गढिया ढिलावल के निकट निर्माणाधीन अंडरपास के निकट अचानक सभी बोगी इंजन से अलग हो गयीं| बोगी से अलग होनें के बाद इंजन लगभग 2 किलोमीटर आगे चला गया| इंजन अलग होनें से ट्रेन की बोगी में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गयी| लेकिन गलीमत रही की बोगी पटरी से नीचे नही उतरी|
दो किलोमीटर जाने के बाद इंजन रुक गया| उसके बाद चालक इंजन को वापस लेकर आया| गार्ड, चालक और अन्य कर्मियों की मदद से इंजन से पुन: बोगियों को जोड़ा गया| जिसके बाद ट्रेन सकुशल रवाना हुई|
लगभग एक घंटे खड़ी रही ट्रेन
जिस समय ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हुआ उस समय के बाद रवाना होनें तक लगभग एक घंटे ट्रेन खड़ी रही| एक घंटे के बाद ट्रेन अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो सकी|
फर्रुखाबाद के स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र शाक्य नें बताया कि उन्हें चेन पुलिंग होंने की सूचना मिली थी| ट्रेन से डिब्बे अलग होंने की उन्हें जानकारी नही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments