Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEहरदोई स्वाट टीम को ग्रामीणों नें दौडाकर पीटा

हरदोई स्वाट टीम को ग्रामीणों नें दौडाकर पीटा

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) चोरी गयी बुलेरों के चक्कर में दबिश देनें आयी हरदोई स्वाट टीम को ग्रामीणों नें पहले उन्हें दौड़ाया उसके बाद पथराव कर दिया| मारपीट में एक सिपाही चुटहिल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर के निकट एक चोरी की बुलेरो होंने की सूचना मिलने पर हरदोई एसओजी के प्रभारी बीके सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर आ गयी| उन्होंने सफेद बुलेरों ले जा रहे युवक को रोंककर उसे पकड़ने का प्रयास किया| जिसकी सूचना ग्रामीणों को हो गयी| ग्रामीणों नें घेराबंदी कर स्वाट टीम को दौड़ा कर पथराव कर उनकी पिटाई कर दी| जिसमे एक सिपाही जख्मी भी हो गया| स्वाट टीम नें अपना परिचय दिया उसके बाद भी ग्रामीण नही माने| स्वाट टीम ने अपने अधिकारियों को सूचना दी| जिसके बाद एसओजी टीम फर्रुखाबाद के प्रभारी दिनेश गौतम, प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा जेपी शर्मा, नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक अजय नारायन सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्होंने भीड़ को खदेड़ दिया|
एसओजी प्रभारी बीके सिंह ने बताया 8 मार्च को हरदोई जनपद के थाना लोनार में कार चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी सूचना पर दबिश दी गयी थी| स्वाट टीम प्रभारी ने तहरीर दी| नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments