Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना वायरस के भय से मास्क की मांग बढ़ी, दो गुने में...

कोरोना वायरस के भय से मास्क की मांग बढ़ी, दो गुने में हो रही बिक्री

फर्रुखाबाद: देश में कोरोना वायरस की दस्तक से लोगों की चिंता बढ़ गयी| कोरोना के मामले बढ़ने की ख़बरों के साथ ही लोगों में चिंता भी बढ़ती जा रही है|  लोग ख़ुद को और अपनों को कोरोनो वायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइज़र ख़रीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं| दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है और भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है| मास्क की बढती डिमांड से बाजार में मास्क के दामों पर भी उझाल आ गया है| बाजार में मास्क दोगुने कीमत में बिक्री हो रहे है|
बाजार में इन दिनों यदि मेडिकल पर सर्वाधिक बिक्री हो रही है तो वह मास्क और सेनेटाइज़र है| दरअसल सेनेटाइज़र 99.9% किटाणुओं को मारने का दावा करते हैं और एहतियातन लोग ज़्यादा सेनेटाइज़र खरीदने लगे हैं| वहीं, लोगों का ये भी मानना है कि वो मास्क लागाकर ऑफिस, स्कूल या बाज़ार जाते वक्त संक्रमण से बच सकते हैं|
अचानक बढ़ी मांग
लेकिन, अचानक से मास्क और सेनेटाइज़र की मांग बढ़ने की वजह से लोगों को मास्क और सेनेटाइज़र मिलने में दिक्कत हो रही है| दुकानदारों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अचानक बिक्री बढ़ गई है|
लोगों का कहना है कि अब कई मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सेनेटाइज़र नहीं मिल रहे हैं, जहां मिल भी रहे हैं वहां उनकी कीमतें बहुत ज़्यादा हैं| जेएनआई टीम नें शहर के कई इलाक़ों में जाकर इस बात की पड़ताल की और पाया कि कई मेडिकल स्टोर्स और दुकानों पर मास्क और सेनेटाइज़र के स्टॉक खत्म हो गए हैं|  जहां मिल रहे हैं वहां उनकी कीमत दो गुनी हो चुकी है|
लाल दरवाजा स्थित साधना मेडिकल स्टोर के संचालक पवनेश कुमार उर्फ पिंकू नें बताया कि मास्क की मांग बढ़ने की वजह से सपलाई कम हो गई है. उनके पास स्टॉक खत्म हो गया है और डिस्ट्रिब्यूटर भी माल पहुंचा नहीं रहे हैं|  उनके पास कुछ माल आया, लेकिन उसकी कीमत बढ़ गई है|
क्या कहते हैं डॉक्टर
लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी का कहना है कि लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से फिलहाल बचना चाहिए|  अगर जाना ही पड़े तब मास्क लगाना चाहिए|  घर में या ऑफिस में मास्क लगाने की ज़रूरत नहीं है| अगर आप जानते हैं कि आपके साथ जो लोग हैं वो प्रभावित देशों से लौटकर नहीं आए हैं या इन देशों से लौटकर आए लोगों के संपर्क में नहीं आए हैं, तो उनके साथ होने पर मास्क लगाने की ज़रूरत नहीं है| डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि बहुत महंगे मास्क खरीदने के ज़रूरत नहीं है| ट्रिपल लेयर मास्क अच्छा काम करेंगे, एन95 मास्क सबको लेने की ज़रूरत नहीं है| वह कहते हैं, “सेनेटाइज़र के बजाए अच्छे से हाथ धो लें और आंख, नाक, कान को छूने से पहले भी ठीक से हाथ धो लें.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments