Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeNAGAR PALIKAआखिर रश्मि भारती को मिला ईओ का चार्ज

आखिर रश्मि भारती को मिला ईओ का चार्ज

फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की ईओ रश्मि भारती को आखिर हाईकोर्ट के हंटर के बाद जिला प्रशासन नें ईओ का चार्ज सौप दिया| ईओ रश्मि के चार्ज लेनें से पालिका अध्यक्ष की किरकिरी हो गयी है|
बीते लगभग एक महीने से अधिक समय से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल और ईओ रश्मि भारती के बीच विवाद चल रहा था| जिसको लेकर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने ईओ रश्मि भारती के खिलाफ कार्यमुक्ति का प्रस्ताव पास कर दिया गया था| जिसके खिलाफ ईओ रश्मि भारती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया| जिसके बाद कोर्ट ने पालिका सदन द्वारा पास किये गये प्रस्ताव पर रोंक लगाकर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल सहित आठ लोगों के खिलाफ नोटिस भी जारी किये थे|
हाईकोर्ट नें इस पर कड़ी फटकार भी लगायी थी| काफी लम्बे चले विवाद के बाद आखिर हाई कोर्ट के आदेश पर ईओ रश्मि भारती को नगर पालिका परिषद का चार्ज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे मिल गया|
सफाई कर्मचारी महासंघ नें दी मुबारकबाद
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के कानपुर मंडल नीरज कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें ईओ कार्यालय पंहुच डॉ० भीमराव अम्बेडकर का चित्र भेट शुभकामनाएँ दी| राजेंद्र कुमार, अजय कुमार, परवेश कुमार, अनिल कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार आदि सफाई कर्मी नेता मौजूद रहे|
ईओ रश्मि भारती ने जेएनआई को बताया कि उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है| अब शासन की मंशा के अनिरूप कार्य होगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments