फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पीएचसी पर पोषण पखवारा व महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| जिसमे मुख्य रूप से पुस्तिका विमोचन के साथ ही गार्गी शिक्षका योंजना की शुरुआत की गयी|
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे जनआरोग्य मेले का निरीक्षण किया| उन्होंने दीप प्रज्वलित कर पोषण पखवारा की शुरुआत की| उन्होंने महिला दिवस पर कहा हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए| देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी पर भी चर्चा की| उन्होंने कहा की बेटी और बेटा की लालन और पालन करना चाहिए|
इस दौरान उन्होंने गार्गी शिक्षका योजना का विमोचन कर गार्गी शिक्षिका योजना का शुभारम्भ भी किया| उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 181 परिषदीय विद्यालय ऐसे है जंहा एक भी शिक्षक कार्यरत नही है| जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल नही कर पा रहे है| जिन विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था होनें से उसी गाँव की महिला को गार्गी शिक्षिका के रूप में तैनात कर मानदेय के रूप में 2000 रूपये की धनराशि दी जायेगी|
जिलाधिकारी ने बेटी-बचाओ , बेटी पढाओ योजना के तहत सभी को शपथ दिलायी| जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी व शिक्षिकाओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया| थानाध्यक्ष पूनम जादौन को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| 11 बेटियों को पोषण किट और 11 नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|